मुंगेर विश्वविद्यालय के छात्रों को परीक्षा परिणाम घोषित होने के दो महीने बीत जाने के बाद भी नहीं मिला अंक पत्र
"लोकमंच" ( सामाजिक - सांस्कृतिक संस्था ) के महासचिव विनय कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मुंगेर विश्वविद्यालय के स्नातक के छात्र छात्राओं ( सत्र - 2020-23 ) का परीक्षा परिणाम घोषित हुए करीब दो महीने बीत चुका है लेकिन अब तक इन छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा अंक प्राप्त उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। इस संबंध में जब विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो डॉ श्यामा राय से फोन पर संपर्क किया गया तो बताया गया कि काम चल रहा है।
आश्चर्य की बात है कि दो महीना बीत जाने के बाद भी आखिर किन कारणों से अंक पत्र नहीं दिया जा सका है। जानकारी के लिए बात दें वर्तमान में बिहार सरकार से दरोगा भर्ती परीक्षा के लिए अंतिम तिथि - 05 अक्टूबर 2023 है। ऐसे में अधिकांश छात्र छात्रा इस परीक्षा के साथ- साथ कई अन्य परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह जायेंगे। मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ श्यामा राय एवं निवर्तमान परीक्षा नियंत्रक प्रो. डॉ अमर कुमार से मांग करते हैं कि छात्र छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र अंक पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाय ताकि छात्र छात्रा प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हो सकें।