अन्ना यूनिवर्सिटी यौन शोषण कांड: दोषी ज्ञानसेकरन को बिना छूट के उम्रकैद, कोर्ट ने ‘बेहद खतरनाक’ अपराधी करार दिया

चेन्नई स्थित प्रतिष्ठित अन्ना यूनिवर्सिटी परिसर में हुई सनसनीखेज यौन उत्पीड़न की घटना में दोषी करार दिए गए ज्ञानसेकरन को महिला विशेष अदालत ने सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। जज एम. राजलक्ष्मी ने कहा कि दोषी को किसी भी तरह की राहत दिए बिना कम से कम 30 साल जेल में बिताने होंगे। इसके साथ ही उस पर 90 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।
28 मई को कोर्ट ने ज्ञानसेकरन को रेप, अपहरण, धमकी, यौन उत्पीड़न समेत कुल 11 आरोपों में दोषी ठहराया था। इस केस में कुल 29 लोगों ने गवाही दी थी और पुलिस ने करीब 100 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट दाखिल की थी।
यह मामला दिसंबर 2024 का है, जब 23 तारीख की रात 8 बजे आरोपी ने अन्ना यूनिवर्सिटी कैंपस में दाखिल होकर 19 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा का बलात्कार किया था। पीड़िता उस समय अपने पुरुष मित्र के साथ थी। ज्ञानसेकरन ने पहले उसके दोस्त के साथ मारपीट की, फिर छात्रा का यौन शोषण किया और घटना का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की।

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से अगले ही दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। वह यूनिवर्सिटी के पास फुटपाथ पर बिरयानी का ठेला लगाता था।
सजा सुनाए जाने से पहले, ज्ञानसेकरन ने कोर्ट से दया की अपील करते हुए अपनी वृद्ध मां और आठ साल की बेटी की देखभाल का हवाला दिया, लेकिन कोर्ट ने उसकी अपराध की गंभीरता को देखते हुए कठोरतम सजा सुनाई।
इस मामले में राजनीतिक प्रतिक्रिया भी देखने को मिली। विपक्ष के नेता एडप्पाडी के. पलानीस्वामी ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि घटना के दौरान दोषी ने किसी शख्स से बात की थी, जिसे 'सर' कहकर संबोधित कर रहा था, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि घटना में ज्ञानसेकरन अकेला ही शामिल था।
घटना जिस स्थान पर हुई, वह एक हाई-सिक्योरिटी एरिया है, जहां पास में ही राज्यपाल आवास और आईआईटी मद्रास स्थित हैं। इस वजह से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल उठे। मामले के बाद राज्यभर में विरोध प्रदर्शन हुए और तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने आत्मदंड स्वरूप खुद पर कोड़े बरसाए थे।
जांच में सामने आया कि ज्ञानसेकरन के खिलाफ पहले से ही 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें 2011 का एक बलात्कार मामला भी शामिल है। पुलिस पूछताछ में उसने कई चोरी की घटनाओं को भी स्वीकार किया और उसके पास से 100 से अधिक सोने के सिक्के तथा एक महंगी एसयूवी बरामद की गई।