नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, बिजली सब्सिडी के लिए 13 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी
Mar 31, 2023, 12:21 IST

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो चुकी है. इस कैबिनेट बैठक में बिजली सब्सिडी की राशि जारी करने की मंजूरी मिल गई है. राज्य सरकार यह राशि एनटीपीसी को भुगतान करेगी. राशि आरबीआई के माध्यम से एनटीपीसी को भुगतान किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से 13 हजार करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी मिली है.
आपको बता दें नीतीश कैबिनेट की बैठक आज सुबह 10:30 बजे बुलाई गई थी. इसमें सभी विभाग के मंत्री और उनके सचिव मौजूद थे. कैबिनेट की बैठक में बिजली सब्सिडी के लिए राशि जारी की गई है. यह राशि आरबीआई के माध्यम से एनटीपीसी को भुगतान किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार के तरफ से 13 हजार करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है. वैसे सरकार के इस फैसले से उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिलेगी. सभी तरह की श्रेणियों को मिला दें तो उपभोक्ताओं को थोड़ा कम बिजली बिल का भुगतान करना होगा.