Movie prime

नीतीश सरकार ने लोगों को दी बड़ी राहत, राज्य में नहीं बढ़ेगा बिजली बिल

 

बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है. एक अप्रैल से बढ़ने वाली कीमतों को लेकर आज सदन में राज्य के उर्जा मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है. सदन में सीएम नीतीश कुमार और उर्जा मंत्री ने ऐलान करते हुए कहा कि बिहार में बिजली बिल नहीं बढ़ेगी. 

CM Nitish asked the Speaker 'Will you run such a house?' Vijay Sinha  replied, 'We will not allow the house to be insulted', both taught each  other a lesson... Know why there

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान करते हुए 13 हजार 114 करोड़ की सब्सिडी सरकार देगी. नीतीश ने सभी राज्यों को एक ही रेट पर बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है. वहीं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य में बिजली की दर में 24 फीसदी की जो वृद्धि का फैसला लिया गया था उसमें सरकार ने 13 हजार करोड़ की सब्सिडी देने की घोषणा की गई है. बिहार कैबिनेट में इस पर निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि लगातार चार सालों से बिजली दलों में कोई वृद्धि नहीं गई थी. पांचवे साल 24 फीसदी वृद्धि का निर्णय लिया गया. अब सरकार ने बढ़े बिजली दर पर 13 हजार करोड़ की सब्सिडी देने का निर्णय लिया है.

बता दें कि 24.10 % की वृद्धि बिजली दरों में हुई थी. एक अप्रैल 2023 से लागू होना था. विद्युत विनियामक आयोग ने बिहार में बिजली दर में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की थी. अब सदन में नीतीश कुमार और ऊर्जा मंत्री के एलान के बाद आम जन के लिए यह राहत भरी खबर आई है.

Electricity Bill: बिलों की वसूली के लिए सरकार शुरू करने जा रही है यह  व्यवस्था, ऐसे मिलेगा लाभ