Movie prime

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 8 एजेंडों पर लगी मुहर

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कुल 8 एजेंडों पर मुहर लगी है. जिसमें शिक्षा विभाग, स्वाथ्य विभाग, उर्जा विभाग समेत कई विभाग के एजेंडों पर मुहर लगी है. इससे पहले 10 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी. जिसमें 14 एजेंडो पर मुहर लगी थी. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

आपको बता दें कि बैठक में बिहार पंचायत सेवा नियमावली 2010 के नियम 2, 3, 4 एवं 7 में संशोधन करने के संबंध में स्वीकृति मिली है, इंदिरा गांधी आयुर्वेद विज्ञान संस्थान पटना के क्षेत्रीय चक्षु संस्थान के लिए विभिन्न विभागों के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कल 149 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति भी दी गई. वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से जीएफआर 2017 के नियम के संशोधन के अनुरूप बिहार वित्त नियमावली 150 के नियम 30 को संशोधित करने के संबंध में स्वीकृत दी गई.