Movie prime

कैमूर में बड़ी सड़क दुर्घटना, तीर्थयात्री से भरी बस की ट्रक से हुई जोरदार टक्कर, एक की मौत और कई घायल

 

बिहार के कैमूर में बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई है. यहां तीर्थ यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई है. हादसे में एक महिला की मौत हुए है जबकि 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. उसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. 

Bus Accident In Bihar

आपको बता दें कि घटना कैमूर के दुर्गावती थाना क्षेत्र के एनएच 2 स्थित महमूदगंज के पास घटी है. बस में 60 से 65 तीर्थयात्री सवार थे. बस चालक को नींद आने के कारण उसने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद वहां लोगों की चीख पुकार मच गई. हादसे की सूचना पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस दौरान 1 महिला की मौत हो गई जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी की बस के परखच्चे उड़ गए. फ़िलहाल पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.