Movie prime

फाउंडेशन डे पर पनोरमा ग्रुप ने दिया बड़ा ऑफर, घर खरीदेंगे तो मिलेगी ये महंगी कार

 

पनोरमा ग्रुप पूर्णिया में सात वर्ष पूरे कर 8वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. इन सालों में पनोरमा ग्रुप ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट को लॉन्च किया. सफलता की नई मिसाल कायम की. इस उपलक्ष्य में ग्रुप द्वारा 1 सितंबर को स्थापन दिवस का आयोजन किया जायेगा. पनरोमा ग्रुप ने पिछले 7 सालों में सस्ते दामों में लोगों को घर उपलब्ध कराया है. साथ ही पूर्णिया के विकास को भी आगे बढ़ाया है.   

वहीं, ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा ने खुशी जाहिर की है और कहा है कि इतने कम समय में इतनी ज्यादा सफलता मिलेगी, इसकी उम्मीद नहीं थी. लेकिन ये सब पूर्णिया के लोग के सहयोग की वजह से हुआ है. उन्होंने आश्वस्त किया कि पनरोमा ग्रुप लोगों के विश्वास पर हमेशा खरा उतरेगा.  

पनोरमा ग्रुप 8वें साल में प्रवेश करने पर अपने कस्टमर के लिए योजना लेकर आया है. पनोरमा ग्रुप द्धारा 1 सितंबर को प्रॉपर्टी एक्सपो का आयोजन किया जायेगा. अगर एक्सपो में आप 2 बीएचके मकान खरीदते हैं तो टाटा की टियागो कार और 3 बीएचके का मकान खरीदते है तो टाटा पंच कार इनाम के तौर पर मिलेगा. साथ ही मकान खरीदने वालों को केनरा बैंक से कम ईएमआई पर पर लोन की भी सुविधा मुहैया करायी जायेगी.