Movie prime

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6 में इस बार बनेंगे नए- नए रिकॉर्ड, खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल

 

पूणिया. पनोरमा स्पोर्ट्स हर साल की तरह इस साल भी पनोरमा स्पोर्ट्स का भव्य आयोजन दिनांक :- 29/09/23 से पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में आयोजित होने जा रही है. पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन - 6 के आयोजन समिति के सदस्य व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने बताया कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन - 6 में इस बार नए नए रिकॉर्ड बनेंगे. इसमें जिला के साथ-साथ अन्य जिलों के विद्यालय, क्लब की टीम भी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है. पनोरमा स्पोर्ट्स के लिए रजिस्ट्रेशन नि: शुल्क रखी गई है. 

Panorama Sport - Google Play पर ऐप्लिकेशन

वैसे पनोरमा स्पोर्ट्स के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से ही प्रारंभ हो गया है. इसकी अंतिम तारीख 15 सितंबर है. वैसे पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगता का प्रारंभ 29 सितंबर से होगा. वहीं ये प्रतियोगता पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में आयोजित होने जा रही है. वैसे पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन - 6 छ : चरणों में खेली जाएगी. 

h

प्रथम चरण में :-

विघालय खेल 10+2  
अंडर 11 आयु वर्ग एवं अंडर 16 आयु में. बालक एवं बालिका वर्ग में.
1.बैडमिंटन
2.बास्केटबॉल
3.वॉलीबॉल 
4.टेबल टेनिस 
5.शतरंज प्रतियोगिता खेली जाएगी।

द्वितीय चरण में :-

ओपन टू ऑल ( कोई उम्र सीमा नहीं)
बालक वर्ग में.
विघालय, क्लब एवं कॉलेज टीम भाग ले सकतीं हैं.
1.क्रिकेट 
2.फुटबॉल

तृतीय चरणों में:-

क्रिकेट के आमंत्रित टीम खेलेंगे. इसके लिए आमंत्रण पत्र भेजी जा रही है. 
जिला प्रशासन इलेवन, पुलिस प्रशासन इलेवन,इनकम टैक्स,सेल टैक्स, अधिवक्ता इलेवन, बैंकर्स इलेवन, व्यवसाय इलेवन, क्रिकेटर इलेवन, स्कूल निदेशक इलेवन, डॉ इलेवन, पत्रकार इलेवन, ग्रीन पूर्णिया इलेवन के साथ - साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत समाजिक संगठनों को भी आमंत्रित की जा रही है और इच्छुक संगठन भी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. 
प्रतियोगिता टेनिस गेंदों से खेली जाएगी. 

चौथे चरण में:-

क्रिकेट प्रतियोगिता
बालक वर्ग में.
अंतर जिला एवं यूनिवर्सिटी की टीम भाग ले सकती है. 

पांचवें चरण में:-

क्रिकेट प्रतियोगिता
बालक वर्ग में.
अंतर राज्यस्तरीय की टीम खेलेगी.

छठे व अंतिम चरण में:-

क्रिकेट प्रतियोगिता
बालक वर्ग में.
इंडो - नेपाल - भूटान की टीम खेलेगी.