पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने विराट नगर नेपाल को 2 विकेट से हराकर फाइनल मुकाबला में जगह बनाया
पूर्णिया: पनोरमा ग्रुप द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के इंडो नेपाल मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता कप क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रारम्भ जिला स्कूल खेल मैदान परिसर पूर्णिया में हुई।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के आयोजन समिति के अध्यक्ष संजीव मिश्रा "सर" के द्वारा इंडो - नेपाल मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रहें टीमों, खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। और कहा नेपाल से हम सबों का बेटी रोटी का संबंध है। इसी संबंध को हम सभी को आगे बढ़ना है। यह हम सबों का नैतिक कर्तव्य है।
पनोरमा स्पोर्ट्स के सभी साथियों के अथक सार्थक प्रयास से पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 अब समापन की ओर जा रही हैं शुक्रवार को सभी आयोजन का समापन हो जाएगा।
इस वर्ष के आयोजन में जिस प्रकार से बढ़ चढ़ के पूर्णिया जिले के सभी विद्यालय/क्लब ने भाग लिया वों काबिले तारीफ हैं क्या अनुशासन के साथ खेलें है।इससे यह स्पष्ट होता हैं की पूर्णिया में खेल का बेहतर माहौल बनाने में पनोरमा ग्रूप खिलाड़ियों को निश्चित रूप से आगे बढ़ाने को तैयार हैं। प्रतियोगिता सफलता की ओर बढ़ रही हैं।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के आयोजन समिति के सदस्य हरिओम झा ने बताया की इंडो-नेपाल क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत बालक वर्ग में कुल 6 टीम है जिनको दो ग्रुप में बांटा गया हैं ओर दोनों ग्रुप से बेस्ट टीम को उनके प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मुकाबला के लिए चुना जाएगा जिनके बीच इस इंडो-नेपाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच होगा।
झा ने बताया की इंडो-नेपाल मैत्री कप के मैच मंगलवार की सुबह से ही खेले जा रहें साथ ही अब बालक वर्ग के मुकाबले जो गुरुवार को होंगे वों भी इस प्रकार से है
मैच संख्या 1:-
नेपाल बनाम कटिहार।
मैच संख्या 2:-
हरिओम स्पोर्ट्स, पूर्णिया बनाम मधुबनी मास्टर्स स्पोर्ट्स अकेडमी, पूर्णिया के बीच जिला स्कूल खेल मैदान पर होगा ।
साथ ही इस इंडो-नेपाल मैत्री
22 नवंबर को ही पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के सभी खेल प्रतियोगिता का नकद राशि, सर्टिफिकेट, मैडल एवं अन्य पुरस्कार भी पनोरमा स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स ई-होम्स बाईपास रोड पूर्णिया में वितरण किया जाएगा।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7
कार्यक्रम विवरण:-
दिनांक:- 22/11/2024
दिन:- शुक्रवार
स्थान:- ई होम्स पनोरमा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स
1.अपराह्न 2:00 बजे:- खिलाड़ियों का आगमन
2.अपराह्न 2:30 बजे:- विभिन्न खेलों के आदरणीय पदाधिकारियों, प्राचार्य महोदय/महोदया, कमिटी सदस्य गण/खेल प्रशिक्षक/ मैच रेफरी महोदय/ महोदया, खेल प्रेमियों का आगमन।
3.अपराह्न 3: 00 बजे माननीय अतिथि का आगमन व स्वागत
4.अपराह्न 3: 05 बजे:- राष्ट्रीय गान
5.अपराह्न 3:10 बजे:- माननीय अतिथि का सम्बोधन।
6.अपराह्न 3:25 बजे पुरस्कार वितरण :-
1. कमिटी सदस्य गणों का स्वागत व सम्मान
2. मैच रेफरी महोदय/ महोदया का स्वागत व सम्मान
3. विभिन्न खेलों के क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान हेतु खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को सम्मान
4. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पूर्णिया का नाम रौशन व मान बढ़ाने वाले पदक वीर एथलेटिक्स खिलाड़ियों का स्वागत व सम्मान।
5. खेलों के खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रकाशित करने वाले प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के आदरणीय पत्रकार महोदय का स्वागत व सम्मान
===========
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 में आयोजित प्रतियोगिताओं के बालक एव बालिका वर्ग में विजेता, उपविजेता स्कूल एवं क्लबों को साटीफिकेट, मैडल ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार राशि देकर स्वागत व सम्मान।
6. बैडमिंटन
7. वॉलीबॉल
8. बास्केटबॉल
9. शतरंज
10. टेबल टेनिस
11. कुश्ती
12. कबड्डी
13. साइकिलिंग
14. एथलेटिक्स
15. फुटबॉल
16. क्रिकेट
17. हार्स राडिंग
7. राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन।
8. कूपन के साथ डिनर पार्टी।
पनोरमा स्पोर्ट्स आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने यह भी बताया की पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के सभी क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबले पनोरमा स्टार यूट्यूब और पनोरमा ग्रुप फेसबुक पेज पर लाइव टेलीकास्ट भी किया जा रहा है साथ ही पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम जो 22 नवंबर को उसका भी लाइव टेलीकास्ट होगा।
बुधवार को खेले गये इंडो-नेपाल मैत्री कप क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबले का परिणाम
मैच संख्या 1:-
मधुबनी मास्टर्स स्पोर्ट्स अकेडमी बनाम हरिओम स्पोर्ट्स के बीच हुए पहले मैच को मधुबनी मास्टर्स स्पोर्ट्स अकेडमी ने 30 रनो से जीत लिया।
मैच संख्या 2:-
नेपाल बनाम वीवीआईटी पूर्णिया के बीच हुए इस रोमांचम मैच को वीवीआईटी पूर्णिया ने 2 विकेट से जीत लिया।
मैच संख्या 3:-
मधुबनी मास्टरर्स स्पोर्ट्स अकेडमी बनाम डीएवी पब्लिक स्कूल पूर्णिया के बीच खेला गया और इस रोमांचक मैच को मधुबनी मास्टरस ने शानदार खेल से जीत लिया।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में क्रिकेट मैचों के अंपायर के रूप में बिहार स्टेट पेनल ग्रेड "ए" अंपायर मनोज कुमार (मुजफ्फरपुर) विकाश कुमार (सुपौल) श्री विमल मुकेश (पूर्णिया), मुख्य भूमिका मे रहें।
इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, नयर अली, मंजर मोहशीन,एस एस प्रसाद उर्फ़ पिंटू काजल पोद्दार,अमृत साजन,पंकज कुमार, मो मासूम, विकाश कुमार, स्कोरर प्रिंस पटेल, लाइव टेलीकास्ट टीम से कुंदन कुमार, पियूष कुमार, मोहित कुमार, रोबिन कुमार, लाइव कमेंट्री मो जाहिद, सुश्री काजल (सुपौल), हरीश कुमार, आदि सक्रिय रहें थे।