Movie prime

रेलवे स्टेशन क्षेत्र की अव्यवस्था पर पटना हाईकोर्ट ने जताई नाराज़गी, DM और रेलवे अधिकारियों से मांगी विस्तृत रिपोर्ट

पटना हाईकोर्ट ने पटना रेलवे स्टेशन और उसके आसपास फैली अव्यवस्था, गंदगी, अतिक्रमण और यातायात जाम के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सख्त रुख अपनाया है। न्यायमूर्ति पीबी बजानथ्री की खंडपीठ ने इस पूरे मामले में रेलवे और जिला प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के बावजूद फिर से कब्जा कर लेना प्रशासन की विफलता को दर्शाता है। इस संबंध में अगली सुनवाई 17 जुलाई 2025 को होगी।

जिलाधिकारी को सौंपा जवाबदेही का जिम्मा
रौनक सिन्हा द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पटना के जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि वह अब तक की गई कार्रवाईयों की पूरी जानकारी अगली तारीख को न्यायालय में पेश करें। वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. केएन सिंह ने कोर्ट को अवगत कराया कि इस मुद्दे पर पूर्व में भी अदालत ने स्पष्ट निर्देश जारी किए थे और दोबारा अतिक्रमण होने पर संबंधित थानाध्यक्ष को जिम्मेदार ठहराया गया था।

रेलवे से भी मांगी गई कार्यवाही की जानकारी
कोर्ट ने ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी से स्टेशन परिसर में सफाई, सुरक्षा, अग्निशमन और पार्किंग से जुड़ी व्यवस्थाओं पर की गई पहल का ब्योरा भी अगली सुनवाई में प्रस्तुत करने को कहा है। पिछली सुनवाई में अदालत ने स्टेशन के आसपास के भीषण ट्रैफिक जाम को लेकर प्रशासन की आलोचना की थी।

ट्रैफिक समस्या पर सख्त निर्देश
यातायात व्यवस्था की बदहाली पर कोर्ट ने चिंता जताते हुए प्रशासन को आदेश दिया है कि वह ठोस और प्रभावशाली उपाय करे ताकि यात्री समय पर अपनी ट्रेन पकड़ सकें और उन्हें अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। वाहनों के लिए समुचित पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण यात्रियों की समस्याएं और भी बढ़ जाती हैं।

अतिक्रमण बना प्रशासन के लिए चुनौती
सुनवाई के दौरान अदालत के समक्ष प्रस्तुत फोटो और रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के बावजूद लोग पुनः अवैध रूप से कब्जा कर लेते हैं। यह आमजन के लिए गंभीर समस्या बन चुका है। पूर्व में भी कोर्ट ने रेलवे और प्रशासन को स्थिति सुधारने के लिए ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, लेकिन विशेष सुधार नजर नहीं आया।

गंदगी और अव्यवस्था से बिगड़ रही शहर की छवि
पटना रेलवे स्टेशन परिसर और आसपास के इलाकों में फैली गंदगी, अव्यवस्थित वाहन पार्किंग और सड़क पर खुले में शौच करने जैसी समस्याएं न केवल स्थानीय लोगों बल्कि बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए भी शर्मिंदगी का कारण बन रही हैं। फ्लाईओवर के नीचे बिकने वाला अस्वच्छ भोजन स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बना हुआ है, जिस पर प्रशासन को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।