हथियार तस्कर अविनाश सिंह को पटना STF की टीम ने किया गिरफ्तार, पिस्टल, देसी कट्टा और 23 जिंदा कारतूस जब्त
Jul 30, 2024, 16:02 IST

पटना एसटीफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है। छपरा से हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान घर से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और 23 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। तस्कर की पहचान अविनाश सिंह के तौर पर हुई है।
गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने कार्रवाई की है। तस्कर अविनाश का बड़ा भाई नितेश उर्फ भोंदू सिंह भी इस धंधे में शामिल है। जो फिलहाल ब्रज किशोर सिंह हत्याकांड में छपरा जेल मेंं बंद है।
जानकारी के मुताबिक अविनाश लंबे समय से हथियार की तस्करी कर रहा है। पूछताछ के बाद फिलहाल अपराधी को जेल भेज दिया गया है। इस धंधे में और कौन-कौन शामिल है। हथियार की डिलिवरी कहां होनी थी। इसकी जांच की जा रही है।