Movie prime

अररिया में युवक ने हथियार के साथ बनाया वीडिओ वायरल, जांच में जुटी पुलिस

 

अररिया में एक युवक का अवैध हथियार के साथ वीडिओ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसकी सुचना के बाद भरगामा थाना की पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है। वायरल वीडियो में युवक बड़े आराम से बेखौफ होकर हाथों में हथियार लेकर वीडियो बना रहा था।

बताया जा रहा है कि वीडियो को देखते हीं फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार शाह ने भरगामा थानाध्यक्ष मनीष कुमार को मामले की जांच-पड़ताल कर युवक को पकड़कर उनके निशानदेही पर हथियार भी बरामद करने को लेकर दिशा निर्देश दिया। बताया जा रहा है कि युवक भरगामा थाना क्षेत्र के मनुल्लाहपट्टी पंचायत का रहने वाला है।

भरगामा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में है। एक युवक का वीडियो हथियार लहराते हुए मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वीडियो सत्यापन के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।