मुजफ्फरपुर की लीची का स्वाद चखेंगे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री, 1000 पेटी लीची भेजी जाएगी दिल्ली
बिहार के मुजफ्फरपुर की लीची सिर्फ राज्य में नहीं पूरे विश्व में मशहूर है. यहां की लीची देश-दुनिया के लगभग सभी भागों में जाती है और गर्मी के महीनों में लोगों के खास पसंदीदा फल में लीची सबसे प्रचलित है. जिसे हर राज्य के लोग बड़े चाव से खाते हैं. वहीं अब मुजफ्फरपुर की लीची का स्वाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी चखेंगे. जी हां इसकी तैयारियां शुरू हो गई है.
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर से इस साल करीब एक हजार पेटी लीची भेजने की योजना बनाई गई है. अधिकारियों के मुताबिक, यहां से लीची पहले दिल्ली स्थित बिहार भवन भेजा जाएगा, जहां से माननीयों के घरों तक लीची पहुंचाई जाएगी. वैसे इसे लेकर मंगलवार को मुजफ्फरपुर लीची टास्क फोर्स की बैठक की गई. बैठक में एक टीम का गठन किया गया है. इसमें उद्यान पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी एवं अन्य कई अधिकारी को शामिल किया गया है. मुजफ्फरपुर के उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित लोगों की एक कमेटी बनाई गई है. अच्छी बागवानी, जिसमें अच्छे फल लगे होंगे, उन्हें चिन्हित कर उसकी तुड़ाई की जाएगी. उसके बाद करीब 1000 पेटी लीची दिल्ली स्थित बिहार भवन भेजा जाएगा.