Movie prime

गोलगप्पा वाला से प्यार करने की मिली सजा, बाप ने मछली वाले से 6 टुकड़ों में कटवा दिया

 

 बिहार के पश्चिम चंपारण में एक पिता ने अपनी बेटी की प्रेम प्रसंग में हुई मौत के बाद उसके शव के छह टुकड़े कर नहर में बहा दिए। यह खौफनाक वारदात चनपटिया थाना क्षेत्र के चुहडी गांव की है। 19 वर्षीय सीता कुमारी का शव मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि उसकी हत्या उसके ही पिता ने की है। 

दरअसल, पुलिस को नहर में एक बोरे में बंद एक सिर कटी लाश मिली थी। शव के छह टुकड़े किए गए थे जिससे पहचान मुश्किल हो रही थी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार करवा दिया था, लेकिन जांच जारी रखी।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि विरेंद्र साह की बेटी सीता और उसका भाई दोनों गायब हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने विरेंद्र से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। विरेंद्र ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी तय कर दी थी, लेकिन सीता एक गोलगप्पा वाले से प्यार करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी। 22 जुलाई को इसी बात पर विवाद हुआ और सीता ने फांसी लगाकर जान दे दी।


घबराहट में विरेंद्र ने शव को ठिकाने लगाने के लिए गोरखपुर से प्रभु साह को बुलाया। प्रभु साह पहले मछली बेचता था और शव काटने में माहिर था। प्रभु साह ने पुलिस को बताया कि शव को गांव से दक्षिण स्थित नहर पर ले जाकर मछली काटने वाले तेज धार वाले हथियार से शव को 6 टुकड़ों में काटा और फिर प्लास्टिक के बोरी में डालकर नहर में बहा दिया।


इस काम के लिए विरेंद्र ने प्रभु साह को साढ़े आठ हजार रुपये में सौदा तय किया था। इसमें 500 रुपये पहले ही दे दिए थे। पुलिस ने आरोपी पिता विरेंद्र और प्रभु साह को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है। घटना सामने आने के बाद गांव-समाज के लोग हैरान हैं। सभी लोग एक ही बात कह रहे हैं कि एक पिता अपनी ही बेटी के साथ इतनी क्रूरता कैसे कर सकता है?

News Hub