नॉर्थ ईस्ट रेल हादसे की जांच के लिए रेलवे बोर्ड की टीम पहुंची पटना, कई बड़े अधिकारी Team में शामिल

बिहार के बक्सर-आरा के बीच रघुनाथपुर में बड़ा रेल हादसा हो गया है. नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं. जिनमें तीन बोगी पूरी तरह पलट गईं. हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है. वैसे रेल हादसे की जांच के लिए रेलवे बोर्ड की टीम पटना पहुंची है. इस टीम में रेलवे बोर्ड के कई बड़े अधिकारी शामिल है. पटना एयरपोर्ट से यह टीम रघुनाथपुर जाकर नॉर्थ ईस्ट रेल हादसे की जांच करेगी. रेलवे बोर्ड ने हादसे की जांच के लिए इस टीम का गठन किया है. जांच के बाद यह टीम रेलवे बोर्ड को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
आपको बता दें कि बुधवार की देर रात बक्सर-आरा के बीच रघुनाथपुर स्टेशन के पास आनंद विहार टर्मिनस से कामाख्या जा रही गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. हादसे में ट्रेन के 23 कोच पटरी से उतर गए थे. रेलवे के मुताबिक इस ट्रेन दुर्घटना में चार से पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है.