Movie prime

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हुई शुरू, 11 अक्टूबर तक आप कर सकते हैं अप्लाई

 

बिहार बोर्ड ने साल 2025 में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. बच्चे ऑफिशियल वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जानकर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते है. रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर, 2023 है. 

BSEB 12th Answer Key 2022: बिहार बोर्ड ने जारी की इंटर परीक्षा की आंसर की,  6 मार्च तक दर्ज करें आपत्‍त‍ि

आपको बता दें कि जो बच्चे  इंटर परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाएंगे, उन्हें वर्ष 2025 में होने वाली इंटर वार्षिक परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बिहार बोर्ड के सभी स्कूल के प्रमुख और प्रिंसिपल पर स्टूडेंट के रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी होगा. बता दें बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म की प्रति अपलोड है, जिसे शिक्षण संस्थान के प्रधान को पहले वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर सभी विद्यार्थियों को भरने के लिए देना होगा. भरे गए फॉर्म को विद्यार्थियों से प्राप्त करने के बाद शिक्षक संस्थानों के प्रधान अपने विद्यालय के दस्तावेज से उसका मिलान करेंगे. इसके बाद ही विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जाएगा.