Movie prime

H3N2 वायरस के खतरे को देखते हुए RJD अलर्ट, अब बिना मास्क ऑफिस में एंट्री बंद

 

देश भर में इन्फ्लूएंजा ए सबटाइप H3N2 वायरस के केस बीते 7-8 सप्ताह से बढ़ते देखे जा रहे हैं. इसको लेकर अब बिहार के लोग भी अलर्ट हो गए है. इसी को लेकर राजद प्रदेश ऑफिस ने एक दिशा निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश के मुताबिक अब प्रदेश ऑफिस में आने वाले  लोगों को मास्क लागकर आना होगा. 

Karnataka Mandates Masks In Public Areas Prior To New Year Celebrations -  Sentinelassam

आपको बता दें कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के तरफ से राज्य के अंदर नई वायरस को लेकर सावधानी बरतने को कहा गया है. इसके साथ ही साथ यह भी कहा गया है कि, प्रदेश ऑफिस में आने वाले  लोगों को अब मास्क लागकर आना होगा. बिना मास्क के किसी के भी प्रवेश पर सख्त मनाही होगी. 

बता दें देश में इन्फ्लूएंजा ए सबटाइप (H3N2) के केस बीते 7-8 सप्ताह से बढ़ते देखे जा रहे हैं. इसको लेकर बिहार स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी कर आइसोलेशन वार्ड और आईसीयू तैयार रखना का निर्देश जारी किया गया है. जरूरत पड़ने पर पटना एम्स में तुरंत 30 बेड के आइसोलेशन वार्ड तैयारी होंगे. पटना एम्स की ओर से सोमवार को इस वायरस के बारे में और बचाव से संबंधित जानकारी दी गई है.