राजद प्रमुख लालू यादव एक बार फिर जायेंगे सिंगापुर
राजद प्रमुख लालू यादव दो महीने पहले ही सिंगापुर में सफल किडनी ट्रांसप्लांट के बाद भारत लौटे है. लेकिन एक बार फिर लालू यादव सिंगापुर जाने वाले है. जानकारी के अनुसार किडनी प्ट्रांसप्लांट के बाद वह रूटीन जांच के लिए सिंगापुर जाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार लालू 13 अप्रैल को सिंगापुर जा सकते हैं. उनके साथ उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद डॉ मीसा भारती भी सिंगापुर जा सकती हैं.
बता दें राजद प्रमुख लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट कराए हुए काफी समय हो गया है. वहीं सिंगापुर के डॉक्टर्स ने लालू यादव को रूटीन चेकअप के लिए सिंगापुर बुलाया है. जिसको लेकर ही लालू यादव 13 अप्रैल को सिंगापुर जा सकते है. वैसे राजद प्रमुख भारत आने के बाद पूरी तरह स्वस्थ हैं, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें तय समय पर चैकअप कराने की सलाह दे रखी है. वहीं लालू के साथ उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी सिंगापुर जाएंगी.
आपको बता दें कि पिछले साल पांच दिसंबर को सिंगापुर में लालू प्रसाद की किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ था. सिंगापुर में ही रहने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी एक किडनी पिता लालू यदाव को डोनेट किया था. किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद लालू इस साल 11 फरवरी को सिंगापुर से भारत लौटे थे. फ़िलहाल लालू यादव दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के आवास में रह रहे है.