Movie prime

RLJD प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

 

राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को केंद्र सरकार ने वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर कुशवाहा को यह सुरक्षा मिली है. जानकारी के अनुसार एमएचए (MHA) ने आईबी की रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा दी है. 

Upendra Kushwaha quits JD(U) again in major OBC upset for Bihar Grand  Alliance

आपको बता दें कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने बीते दिन एक रिपोर्ट दिया था जिसमें उपेंद्र कुशवाहा पर हमले किए जाने की बात कही गई थी. उसी  रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने उपेंद्र कुशवाहा को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की हैं. वैसे बता दें उपेंद्र कुशवाहा के पहले  चिराग पासवान, मुकेश सहनी को भी  Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. 

बता दें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा में 11 कमांडो उनकी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए जाते है. ये कमांडो विशेष हथियारों के साथ लैस होते हैं. हालांकि, उन 11 कमांडो में से करीब पांच जवान स्टेटिक पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए वीआईपी के आवास सहित आसपास रहते हैं जो तीन शिफ्ट में कार्य करते हैं.

JDU Leader Upendra Kushwaha Lashes Out at Bihar CM Nitish Kumar, Says 'I  was Given a Jhunjhuna' | India News | Zee News