Movie prime

सीतामढ़ी में स्वास्थ्य विभाग के डीसीएम को शराब के नशे में किया गया गिरफ्तार

 

बिहार के सीतामढ़ी में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के डीसीएम को शराब के नशे में ढाबा पर हंगामा करते गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि जिला स्वास्थ्य विभाग के डीसीएम समरेन्द्र नारायण वर्मा रुन्नीसैदपुर टोल प्लाजा के पास एक ढाबा में शराब पीकर शोर मचा रहा था. इसी दौरान उस जगह से गुजर रही पुलिस ने देखा तो डीसीएम समरेन्द्र नारायण वर्मा को फौरन हिरासत में लिया गया और अपने साथ ले गई. 

Bihar News :शराब पीकर इस जगह हंगामा कर रहे थे स्वास्थ्य विभाग के डीसीएम,  पुलिस ने पकड़ा - Bihar News: Dcm Of Health Department Was Creating Ruckus  In Sitamarhi After Drinking Alcohol,

वैसे पुलिस ने डीसीएम को थाने लाकर ब्रेथ एनेलाइजर से जांच करायी तो शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद शुरू कर दी गई. जानकारी के अनुसार, डीसीएम समरेन्द्र नारायण वर्मा गुरुवार को विभागीय काले रंग की स्कॉर्पियो से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. इसी दौरान वे शराब के नशे में रुन्नीसैदपुर टोल प्लाजा के समीप एक ढाबा में रुके और कुछ देर बाद शोर मचाने लगे. 

स्थानीय लोगों का कहना है कि ढाबा पर डीसीएम किस बात के लिए शोर मचा रहे थे, इसका पता नहीं चल सका है. लेकिन, मौके से गुजर रही रुन्नीसैदपुर थाने की गश्ती टीम शोर सुनकर वहां रुकी. इसके बाद फिर डीसीएम और ज्यादा शोर मचाने लगे. जिस पर बाद में गश्ती दल के दारोगा जयशंकर सिंह ने उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले आई. वहां शराब पीने की जांच करायी. वही, विभागीय गाड़ी भी जब्त कर लिया गया है.