बिहार के छह एयरपोर्ट होंगे पुनर्विकसित, उड़ान योजना के तहत बढ़ेगा हवाई संपर्क

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट बैठक में कुल 20 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इनमें सबसे महत्वपूर्ण निर्णय राज्य के छह हवाई अड्डों—मधुबनी, वीरपुर, मुंगेर, वाल्मीकिनगर, मुजफ्फरपुर और सहरसा—के पुनर्विकास से संबंधित रहा। इन एयरपोर्ट्स को केंद्र की ‘उड़ान’ योजना के तहत विकसित किया जाएगा, जिससे छोटे शहरों को सस्ती विमान सेवा से जोड़ा जा सकेगा।
इस परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए बिहार सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) को भी मंजूरी दी गई। सरकार का मानना है कि इस पहल से राज्य के दूरदराज इलाकों में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ेगी, जिससे न केवल यात्रा में सुविधा होगी, बल्कि पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि “जब तक विकास राज्य के हर कोने तक नहीं पहुंचे, तब तक उसे संपूर्ण नहीं कहा जा सकता।” मधुबनी और वाल्मीकिनगर को पर्यटन केंद्रों के रूप में, मुंगेर और मुजफ्फरपुर को औद्योगिक दृष्टि से, जबकि सहरसा और वीरपुर को कोसी और सीमांचल क्षेत्र के विकास के लिए अहम माना गया है।