Movie prime

अजब प्रेम की गजब कहानी, 6 बच्चों का बाप 4 बच्चों की मां के साथ हुआ फरार

 

कहते है प्यार करने के लिए कोई उम्र और सीमा नहीं होती है. प्यार पहली नजर वाला हो या परिवार की मदद से तय किया हुआ कोई रिश्ता, उम्र का ख्याल सबसे बाद में ही आता है. एक ऐसा ही मामला पटना से सटे नौबतपुर से सामने आया है. जहां एक 6 बच्चों का बाप 4 बच्चों की मां के साथ फरार हो गया. 

प्रेम प्रसंग में सड़क पर मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

ये मामला पटना से सटे नौबतपुर थाना अंतर्गत पिपलावा गांव से सामने आया है जहां चंद्रबोस पासवान ने थाने में लिखित आवेदन देते हुए पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी अपने चार संतान को छोड़कर उसकी बहन के पति अर्थात बहनोई के साथ फरार हो गई है जो खुद 6 बेटियों का बाप है. उधर घटना के बाद पीड़ित पति और उसकी बहन चिंता देवी नौबतपुर थाना पहुंच पुलिस को घटना की पूरी जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई है. 

वहीं पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित पति चंद्रबोस पासवान ने बताया कि खिरीमोड़ थाना के डाढ़ापर गांव निवासी मेरी बहन का पति शिवजनम उर्फ राजशेखर का पिछले एक साल से मेरी पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और अचानक दोनों फरार हो गये. वहीं चंद्रबोस पासवान की बहन यानी चिंता देवी ने पुलिस को बताया कि मेरी 6 बेटियां हैं और पति आय दिन मारपीट करता था और ताना देता था. जिसके बाद मेरा पति मेरे बच्चों को छोड़कर मेरी भोजाई के साथ फरार हो गया. नौबतपुर थाना की पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

प्रेम प्रसंग की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi  - Zee News Hindi