Movie prime

आनंद मोहन की रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, अब 11 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

 

पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई  टल गई. अब इस मामले पर 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. आनंद मोहन के वकील एपी सिंह के अनुसार कोर्ट की व्यस्तता की वजह से केस की लिस्टिंग नहीं हुई. इस कारण अब नई तारीख मिली है.

Murder Convict Ex-MP Anand Mohan Files Affidavit In Supreme Court Defending  Release

आपको बता दें कि गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी.कृष्णैया हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन की जेल से रिहाई हुई थी. बिहार सरकार ने कानून में संशोधन करते हुए पूर्व सांसद आनंद मोहन को जेल से रिहा कर दिया था. आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बिहार में खूब सियासत हुई. देश के कई आईएएस एसोसिएशन ने रिहाई का विरोध किया था. जी.कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट बिहार सरकार और आनंद मोहन को नोटिस जारी कर चुका है.