Movie prime

तेज प्रताप यादव का बड़ा फैसला: निजी सचिव मिशाल सिन्हा को किया बर्खास्त, निजी तस्वीरें लीक करने का लगा आरोप

 
Patna: राजद के पूर्व नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने निजी सचिव मिशाल सिन्हा को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। तेज प्रताप का आरोप है कि मिशाल ने उनकी कुछ निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं और उनके खिलाफ साजिश रची है।

तेज प्रताप ने खुद दी जानकारी

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि मिशाल सिन्हा उनके साथ रहते हुए कुछ निजी काम संभाल रहे थे। लेकिन हाल ही में उन्हें कुछ ऑडियो, वीडियो और दस्तावेज मिले हैं, जिनसे साफ है कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही थी। उन्होंने कहा, मुझे जो सबूत मिले हैं, उसके आधार पर मैं मिशाल सिन्हा को स्थायी रूप से अपने सभी कार्यों से हटा रहा हूं।

भरोसे की दीवारें टूटीं

तेज प्रताप ने साफ किया कि वह अब किसी पर भी भरोसा करने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने पहले भी कई बार यह इशारा किया था कि उनके आसपास के लोग ही उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं, लेकिन अब पहली बार उन्होंने किसी का नाम लेकर कार्रवाई की है।

तेज प्रताप का परिवार और पार्टी से अलगाव

गौरतलब है कि तेज प्रताप इन दिनों परिवार और पार्टी दोनों से दूरी बनाए हुए हैं। उन्हें राजद से बाहर कर दिया गया है और पारिवारिक रिश्तों में भी तल्खी देखने को मिल रही है। कुछ दिन पहले राबड़ी देवी ने मंच से कहा था, परिवारों में झगड़े और बंटवारे होते रहते हैं, जिसे लालू यादव की राजनीतिक विरासत से जोड़कर देखा गया।

राजनीति से अलग-थलग, फिर भी चर्चा में

तेज प्रताप भले ही अब पार्टी और परिवार की मुख्यधारा से दूर हो चुके हैं, लेकिन उनकी हर गतिविधि खबरों में बनी रहती है। निजी सचिव को बर्खास्त करने का यह फैसला उनके संघर्ष और अंतर्विरोधों की एक और कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।

अब देखना होगा कि मिशाल सिन्हा की ओर से इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है और क्या तेज प्रताप इस मसले को लेकर आगे कोई कानूनी कार्रवाई करते हैं या नहीं।