तेजस्वी यादव बने एक बेटी के पिता, बहन रोहिणी ने दी बधाई

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बेटी के पिता बन गए हैं. उनके घर में नए मेहमान के रूप में बेटी आई है, तेजस्वी की पत्नी राजश्री यादव ने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के फोर्टिस हॉस्पिटल में नन्हीं बच्ची को जन्म दिया. तेजस्वी ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर दी है। इस फोटो में तेजस्वी अपनी बेटी को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं रोहिणी आचार्या ने भी ट्वीट कर भाई और भाभी दोनों को बधाई दी है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है.
ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है। pic.twitter.com/UCikoi3RkM
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 27, 2023
इतना ही नहीं रोहिणी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे, मेरे घर में खुशियों का सदा यूँही वास रहे🙏 मन सुख के सागर में गोते भरे, पापा बनने की खुशी में, भाई तेजस्वी के चेहरे पे ऐसी खुशियां झलके..वहीं रोहिणी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि बनकर नन्हीं सी परी, मेरे घर मेहमान आई है, खुशियों की संग सौगात लाई है, दादा-दादी बनने की खुशी में
मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है..