तेजस्वी का 34वां जन्मदिन आज, राजद कार्यकर्ता ने अनोखे अंदाज में काटा केक

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे है. इस मौके पर विभिन्न जिलों के राजद कार्यालय जश्न मना रहे है. इसी बीच वैशाली में राजद कार्यकर्ताओं ने जेसीबी पर चढ़कर तेजस्वी यादव का जन्मदिन मनाया और केक काटा.
दरअसल बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का 34 वें जन्मदिन के अवसर पर राजद कार्यकर्ता केदार प्रसाद यादव ने भगवानपुर का नाम तेजस्वी चौक रखकर अपने नेता का बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने मिरदंग एवं बैंड बाजा के साथ जेसीबी पर चढ़कर तेजस्वी यादव के नाम केक काटकर बड़ी ही धूम - धाम से जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने भगवानपुर का नाम तेजस्वी चौक लिखा. इस दौरान सभी कार्यकर्ता तेजस्वी यादव को उनके जन्मदिन की बधाई दे रहे थे.
बता दें कि तेजस्वी यादव ने भी अपने परिवार के साथ पटना में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. रात 12 बजे ही लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत पूरे परिवार ने केक काटकर तेजस्वी यादव को बधाई दी. पूरे जोश के साथ उनका जन्मदिन कार्यकर्ता मना रहे हैं. आरजेडी कार्यालय में भी तेजस्वी के बर्थ डे को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी है. तेजस्वी यादव 34 पाउंड का केक पार्टी कार्यालय में काटेंगे. आज आरजेडी तेजस्वी को सम्मानित भी करेगी.