Movie prime

गंगा मरीन ड्राइव पर रंगदारों का खौफ, टरकिश आइसक्रीम दुकान में किया तोड़फोड़, रंगदारी नहीं देने पर वार्ड पार्षद पति ने दी धमकी

 

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन कहीं न कहीं से अपराध से जुड़ी हुई खबरें सामने आती रहती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट मरीन ड्राइव पर जमकर दुकान में तोड़फोड़ और बबाल हुआ है। रंगदारी नहीं देने पर आइस्क्रीम दुकानदारों के साथ वार्ड 22 A की पार्षद सुशीला देवी के पति रणधीर उर्फ धीरू कुमार के साथ आए 25 से 30 की संख्या में असामाजिक तत्वों ने जमकर बवाल काटा है। 

दरअसल, मरीन ड्राइव पर दुकानदारों का आरोप है की पार्षद पति सैकड़ों दुकानों से मोटी रकम की उगाही किया करता है। यहां कुछ दिनों पहले भी रंगदारी नहीं देने पर दुकानदारों के साथ मारपीट की घटना हुई थी जिसकी सूचना दीघा थाना को मिली। ऐसे में एक बार फिर रंगदारी मांगने आए पार्षद पति और उसके साथ दर्जनों असामाजिक तत्वों ने ने हथियार, रॉड,से दुकानदारों पर हमला कर दिया जिसमे एक दुकानदार राहुल कुमार पाठक और पुष्कर झा घायल हो गए हैं। 

उधर, फिलहाल इस मामले में पुलिस ने घटना में शामिल रंगदारी मांगने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में तहकीकात जारी है। दुकानदार ने कहा है कि विगत कई महीनो से रोजाना 700 रुपए रंगदारी डर से दिया करता था। गुरुवार को किसी बात को लेकर हुए अनबन में दुकानदार पर रंगदारी वसूलने वाले लोगों ने हमला कर दिया जिसमे एक युवक घायल हो गया जिसका इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।