Movie prime

केंद्रीय कर आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक की अध्यक्षता में हुई बैठक, पूरे बिहार से आए अधिकारियों ने लिया हिस्सा

 

डॉ यशोवर्धन पाठक, आयुक्त, केंद्रीय कर, अंकेक्षण पटना के अध्यक्षता में जून 2023 की निगरानी समिति की बैठक सीजीएसटी, पटना कार्यालय के सेमिनार हॉल में बीते दिन हुई. इस बैठक में पूरे बिहार से आए अधिकारियों ने हिस्सा लिया. जून महीने में 15 करोड़ 30 लाख रूपए की टैक्स गड़बड़ी उजागर हुई जिसमें से विभाग द्वारा समझने पर 1 करोड़ 75 लाख रुपए टैक्स जमा कर दिया गया. 

X

वैसे सबसे बड़ा मामला हिंदुस्तान ट्रेडर,  गया का उजागर हुआ. जिसके यहां 7 करोड़ 50 लाख रुपए की टैक्स गड़बड़ी पाई गई. यह कंपनी पान मसाला के व्यापार में संलग्न है. विभाग द्वारा टैक्स रिकवरी के लिए आवश्यक कार्यवाही उक्त कंपनी के यहां शुरू कर दी गई है. इसके अलावा पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशन, पटना के यहां करीब एक करोड़ 15 लाख रुपए की टैक्स गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ. इस टैक्स हेराफेरी में एक बहुत बड़ा हिस्सा 1 करोड़ 13 लाख रुपए के इनपुट टैक्स क्रेडिट गड़बड़ी का है. 

इसके अलावा काजल कलेक्शन,  मोतिहारी के यहां 34 लाख रुपए की गड़बड़ी पाई गई. जिसमें से 14 लाख रुपए कंपनी ने स्वेच्छा से जमा कर दिया. इसके अलावा गंगा इंटरप्राइजेज, गोला बाजार बक्सर के यहां 44 लाख रुपए की गड़बड़ी पाई गई. जिसमें से पार्टी ने 27 लाख रुपए स्वेच्छा से जमा कर दिया. इनके इनपुट टैक्स क्रेडिट के गलत इस्तेमाल और रॉयल्टी के ऊपर कर न देने का मामला उजागर हुआ. इसके अलावा गणेश ट्रेडर्स, सुपौल बिहार के यहां 29 लाख रुपए की टैक्स गड़बड़ी पाई गई. जिसमें से कंपनी ने 4 लाख रुपए स्वेच्छा से जमा कर दिया है. इसके अलावा ओम साईं राम सेल्स,  मोतिहारी जो कि मोबाइल एंड सैनेटरी व्यवसाय संलग्न है. यहां 61 लाख रुपए की टैक्स गड़बड़ी पाई गई. जिसमें से 17 लाख रुपए स्वेच्छा से जमा कर दिया गया. 

वैसे आपको बता दें कोई भी बड़ी संस्थान अगर विभाग को अपने आवश्यक कागजात नहीं जमा कर रही हैं तो ऐसे संस्थान पर शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई करने एवं ऐसे मामलों को जीएसटी अन्वेषण पटना निवारक शाखा में रेफर करने की तैयारी चल रही है. 

X