Movie prime

विधानसभा घेराव करने हजारों की संख्या में पटना पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी, नई नियमावली का कर रहे विरोध

Report: Kamlakant Pandey
 

बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों का आंदोलन लगातार जारी है. शिक्षक अभ्यर्थी बहाली नीतियों में बदलाव को लेकर लगातार सरकार के मंसूबों पर सवाल खड़ा कर रहे है. इसके साथ- साथ कई अन्य मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज शिक्षक अभ्यर्थियों ने विधानसभा घेराव का ऐलान किया है. 

Bihar teachers candidates agitation from today protest in Patna over  seventh phase recruitment - नीतीश सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे शिक्षक  अभ्यर्थी, सातवें चरण की बहाली के लिए ...

बिहार में पिछले दिनों शिक्षक बहाली नियमावली में बदलाव किए गए हैं. जिसके तहत बिहार में पहली बार लोक सेवा आयोग के तहत परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही राज्य सरकार ने डोमिसाइल नीति को भी खत्म कर दिया है. जिसके बाद इसको लेकर शिक्षक अभ्यर्थी सड़क पर उतर गये हैं. इसी कड़ी में आज राज्य के 38 जिलों के शिक्षक अभ्यर्थियों ने विधानसभा घेराव करने का ऐलान किया. शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि राज्य सरकार उनके हक की अनदेखी कर रही है इस लिहाजा से वह सड़क पर उतरने को मजबूर हैं. 

राज्य के हजारों प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक नियोजित शिक्षक हक प्राप्ति, मान-सम्मान के लिए संघर्षरत है. बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रारंभिक शिक्षक संघ और तमाम शिक्षक संगठन 11 जुलाई को पटना में सुबह के समय विधायकों के आवास का घेराव करने के साथ-साथ विधानसभा घेराव करने की तैयारी में हैं. ये लोग आयोग के तरफ से परीक्षा आयोजित करवाने और डोमिसाइल नीति खत्म करने को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं.