फुलवारीशरीफ से पटना सिविल कोर्ट लाए गए तीन कैदी पुलिस की आखों में बाम लगाकर हुए फरार

बिहार के फुलवारीशरीफ जेल से पेशी के लिए पटना सिविल कोर्ट लाए गए 3 कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. तीनों कैदियों के नाम सोनू कुमार, नीरज चौधरी और सोनू कुमार बताए जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. फिलहाल कैदी की खोज में पुलिस छापेमारी कर रही है.
आपको बता दे कि पटना के बीएन कॉलेज के नजदीक जाम लगा था. इसकी वजह से वाहन के दो पुलिसकर्मी नीचे उतरकर जाम हटा रहे थे, तभी तीन कैदियों ने बाकी बचे एक पुलिसकर्मी को धक्का दिया और मारपीट करते हुए फरार हो गए. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और पटना पुलिस बंदियों की तलाश में कई इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है.
वैसे इस मामले पर सिपाही उमेश बिंद ने बताया कि कैदियों ने उनके आखों में झंडू बाम लगा दिया और उन्हें धक्का देकर वो तीनों कैदी फरार हो गए. इस घटना के बाद पीरबहोर थाना की पुलिस के साथ ही टाउन डीएसपी मौक पर पहुंचे और फिर सीनियर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है. फिलहाल कैदी की खोज में पुलिस छापेमारी कर रही है.