Movie prime

बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन, भारी हंगामा के बीच सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

 

बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है. पिछले दो दिनों के दौरान सदन की कार्यवाही हंगामे और विरोध की भेंट चढ़ गई. वहीं आज भी नौकरी के बदले जमीन मामले को लेकर भाजपा तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग कर रही है. सदन के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दोनों मौजूद थे. वहीं सदन में विपक्ष के भारी हंगामा को देखते हुए सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. 

आपको बता दें कि सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार ने कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन आज छात्रों को लाठी से पिटवा रहे हैं. विजय सिन्हा ने कहा नीतीश कुमार के भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई को लेकर पूरा देश दिवाना था, लेकिन आज सीएम ने भ्रष्टाचारियों से समझौता कर लिया है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के बोलने के बाद विपक्ष ने दोबारा हंगामा शुरू कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी लगातार विपक्ष के लोगों से बैठने और शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष के लोग अपनी मांग पर अड़े हैं. जिसके बाद सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.