कृषि विभाग के अधिकारी समेत दो लोग गिरफ्तार, रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए, जानिए पूरा मामला

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक, विभु विद्यार्थी और प्रधान लिपिक सत्य नारायण कुमार को निगरानी की टीम ने तीन लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। निगरानी विभाग लगातार ऐसे भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई करते हुए कई लोगों को जेल भेज चुकी है।
विभाग ने जानकारी दी है कि पीड़ित दुकानदार ने मामला दर्ज कराया था कि कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा तीन लाख रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। तीन लाख नहीं देने पर उर्वरक दुकान को अवैध करार कर दिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर निगरानी की टीम मीठापुर स्थित कृषि विभाग में छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान पटना प्रमण्डल कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक विभु विद्यार्थी और प्रधान लिपिक सत्य नारायण कुमार को तीन लाख कैश के साथ पकड़ा है। गिरफ्तार सरकारी कर्मी से पूछताछ की जा रही है।
