Movie prime

उपेंद्र कुशवाहा को मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया सामने

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की गंभीर धमकी मिली है। इस धमकी में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का नाम सामने आया है। खुद कुशवाहा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर इस बात की जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात 8:52 से लेकर 9:20 के बीच उन्हें तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से सात बार फोन कॉल आए, जिनमें धमकी दी गई। इसके अलावा, एक अन्य नंबर से उन्हें धमकी भरा SMS/MMS भी भेजा गया।


कुशवाहा के मुताबिक, कॉल करने वालों ने कहा कि अगर वे एक विशेष राजनीतिक पार्टी के खिलाफ अपनी बात रखना जारी रखते हैं, तो उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा और आगामी दस दिनों के भीतर गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

इस मामले को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ऐसी धमकियां अस्वीकार्य हैं और इस तरह के आपराधिक कृत्य करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाने चाहिए।

गौरतलब है कि इससे पहले पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को भी इसी गिरोह के नाम पर धमकी दी जा चुकी है, जिससे यह साफ है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग लगातार राजनेताओं को निशाना बना रहा है।