उपेंद्र कुशवाहा को मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया सामने

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की गंभीर धमकी मिली है। इस धमकी में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का नाम सामने आया है। खुद कुशवाहा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर इस बात की जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात 8:52 से लेकर 9:20 के बीच उन्हें तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से सात बार फोन कॉल आए, जिनमें धमकी दी गई। इसके अलावा, एक अन्य नंबर से उन्हें धमकी भरा SMS/MMS भी भेजा गया।
आज शाम 8:52 PM से 9:20 PM के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए। साथ ही मोबाइल नंबर +917569196793 से 8 बजकर 57 मिनट पर MMS/SMS के माध्यम से कहा गया कि यदि राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो…
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) June 19, 2025
कुशवाहा के मुताबिक, कॉल करने वालों ने कहा कि अगर वे एक विशेष राजनीतिक पार्टी के खिलाफ अपनी बात रखना जारी रखते हैं, तो उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा और आगामी दस दिनों के भीतर गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
इस मामले को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ऐसी धमकियां अस्वीकार्य हैं और इस तरह के आपराधिक कृत्य करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाने चाहिए।

गौरतलब है कि इससे पहले पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को भी इसी गिरोह के नाम पर धमकी दी जा चुकी है, जिससे यह साफ है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग लगातार राजनेताओं को निशाना बना रहा है।