Movie prime

जहानाबाद में 20 हजार रिश्वत लेते एक अमीन को निगरानी विभाग ने किया गिरफ्तार

 

बिहार के जहानाबाद में रिश्वत लेने के आरोप में एक अमीन को निगरानी विभाग ने गिरफ्तार किया है. निगरानी टीम द्वारा जहानाबाद के मोदनगंज के सर्वेक्षण अमीन सदाब अली को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. उसके बाद अमीन को गिरफ्तार कर निगरानी की टीम पटना लेकर चली गई है.

आपको बता दें अमीन सदाब अली एक वृद्ध किसान से जमीन सर्वे के नाम पर घूस ले रहा था। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी शिव कुमार साह ने बताया कि घोसी थाना क्षेत्र के मोदनगंज गांव निवासी 70 वर्षीय किसान नरेश यादव ने अमीन के द्वारा जमीन सर्वे के नाम पर घूस मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद मामले का सत्यापन किया गया. बाद में टीम गठित कर मंगलवार को अमीन को अपने आवास से किसान सुरेश यादव से 20 हजार घूस लेते दबोच लिया गया. फ़िलहाल अमीन को गिरफ्तार कर निगरानी की टीम पटना लेकर चली गई है.