पटना NCP दफ्तर में हिंसक झड़प, कार्यकर्ताओं ने प्रदेश संयोजक को पीटा
Oct 10, 2021, 17:34 IST

पटना में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दफ्तर में जबरदस्त भूचाल मच गया जब एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश संयोजक की जबरदस्त तरीके से पिटाई कर दी है. जी हां प्रदेश संयोजक राणा रणधीर सिंह को ईंट-पत्थर और डंडे से पीटा गया है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
आपको बता दे कि पटना में अदालतगंज के पास 13, बीरचंद पटेल स्थित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है. झड़प देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। नेता और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को ईंट-पत्थर और डंडे से पीटा है. वैसे बता दे ये हिंसक झड़प किस बात को लेकर हुई इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
