Movie prime

पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, जमकर बवाल, अपराधियों की तलाश में चल रही छापेमारी

 

पटना के बिहटा में अपराधियों द्वारा एक युवक की हत्या के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीण सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने पटना बिहटा मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की। इससे आवागमन बाधित हो गया। प्रदर्शन कर रहे लोग अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना है कि अपराधियों बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही है। एक निर्दोष की हत्या कर दी गई और अब तक उसके हत्यारे गिरफ्तार नहीं हो पाए। लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए हैं।

बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात पटना से वापस अपने घर नेउरा गंज लौट रहे सत्यम कुमार (23 वर्ष) को अपराधियों ने गोली मार दी थी। इलाज के लिए सत्यम कुमार को दानापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई थी। आसपास ग्रामीणों ने बताया कि सत्यम कुमार को बेंगलुरु के एक्सिस बैंक में जाॅब हो गई थी। ट्रेनिंग पूरा करने के बाद वह वापस अपने घर बिहटा लौटा था। शुक्रवार को उसे ज्वाइन करने बेंगलुरु जाना था। इसी को लेकर गुरुवार को वह अपनी बहन के साथ मार्केटिंग करने गया पटना शहर आया था। गुरुवार की देर रात जब वह मार्केटिंग कर अपने गांव लौट रहा था। इसी क्रम में नेउरागंज के पास अपराधियों ने सत्यम कुमार को गोलियों से भून डाला। 

इधर, मामले पर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी पंकज मिश्रा ने बताया कि अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि एफएसएल टीम के माध्यम से भी घटना स्तर पर जांच की जा चुकी है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी पुलिस खंगालने में जुट गयी है। इसके बाद पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए सभी तरह के टेक्निकल एविडेंस के साथ छापेमारी कर रही है।