सलमान खान और सलीम खान को मिली हत्या की धमकी
Sun, 5 Jun 2022

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को आज एक धमकी भरा पत्र मिला है. बांद्रा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि सिद्धू मूसेवाल की मौत के बाद अब सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी दी गई हैं.
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो यह धमकी भरा खत बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में मिला है. जहां सलीम खान अपनी मॉर्निंग वॉक के बाद रोज जाकर बैठते हैं. किसी अनजान शख्स ने एक धमकी भरा लेटर भेजा है. बताया जा रहा है कि इस लेटर में सलमान और सलीम खान को उनका हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की धमकी दी गई है. पत्र में लिखा है. "तुम्हारा हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा कर देंगे."
.