Movie prime

भारत की बड़ी जीत, भगोड़े मेहुल चोकसी की रद्द होगी नागरिकता, एंटीगुआ के पीएम का ऐलान

पीएनबी घोटाले का आरोपी भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी पर शिकंजा कस गया है. एंटीगुआ सरकार ने चोकसी की नागरिकता को समाप्त करने का फैसला किया है. कैरेबियाई देश के इस फैसले के बाद मेहुल के बचने के रास्ते कम हो गए हैं. बता दें कि भारत चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए एंटीगुआ पर जबरदस्त दबाव… Read More »भारत की बड़ी जीत, भगोड़े मेहुल चोकसी की रद्द होगी नागरिकता, एंटीगुआ के पीएम का ऐलान
 

पीएनबी घोटाले का आरोपी भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी पर शिकंजा कस गया है. एंटीगुआ सरकार ने चोकसी की नागरिकता को समाप्त करने का फैसला किया है. कैरेबियाई देश के इस फैसले के बाद मेहुल के बचने के रास्ते कम हो गए हैं.

भारत की बड़ी जीत, भगोड़े मेहुल चोकसी की रद्द होगी नागरिकता, एंटीगुआ के पीएम का ऐलान

बता दें कि भारत चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए एंटीगुआ पर जबरदस्त दबाव बनाए हुए है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा कि व्यवसायी की नागरिकता रद की जाएगी और उसे भारत को वापस किया जाएगा. हम किसी भी तरह से अपराधियों को संरक्षण नहीं दे सकते हैं.

इस बीच, भारत ने अभी इसपर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि उन्हें अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है और वह इसपर कोई कॉमेंट नहीं करेंगे.

एंटीगुआ की वेबसाइट एंटीगुआ न्‍यूज रूम ने प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन के बयान का हवाला देते हुए उक्‍त जानकारी दी है. वेबसाइट ने लिखा है कि बीते शनिवार को प्रधानमंत्री ब्राउन ने एक रेडियो कार्यक्रम में कहा कि जब चोकसी को नागरिकता दी गई थी तब भारतीय अधिकारियों ने कहा था कि उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. अधिकारियों ने यह नहीं बताया गया था कि आर्थिक अपराध में वांछित है.

Image result for gaston brown

प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा कि लेकिन वास्‍तव में अब मेहुल चोकसी की नागरिकता रद की जाएगी और उसे भारत को प्रत्‍यर्पित किया जाएगा. मैं आगे नहीं जाना चाहता इसकी उचित प्रक्रिया है. चोकसी का मामला न्‍यायालय के समक्ष है. चोकसी को अदालत में जाने और अपना बचाव करने का अधिकार है. मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि जब वह अपने सभी कानूनी विकल्पों खो देगा, तब उसे प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा. सनद रहे कि भारत की ओर से मेहुल चोकसी प्रत्‍यर्पण की कोशिशें मार्च में शुरू की गई थीं.

Image result for mehul choksi

बता दें कि पंजाब नैशनल बैंक को लगभग 14 हजार करोड़ रुपए की चपत लगाकर विदेश भागने वाले हीरा कारोबारी को भारत लाए जाने के संबंध में बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने भी सोमवार को बड़ा फैसला देते हुए उसके स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में अदालत को जानकारी देने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम का गठन किया. अदालत ने यह रिपोर्ट इसलिए मांगी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि चोकसी हवाई यात्रा के लिए फिट है या नहीं. यह टीम नौ जुलाई को अपनी रिपोर्ट अदालत में दाखिल करेगी.