Movie prime

बिहार में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट, JN.1 जानिए कितना खतरनाक

 

बिहार में कोरोना को लेकर एक बार फिर से अलर्ट जारी हुआ है. एक बार  फिर से कोरोना का नया वेंरिएट पाए जाने के बाद देश में हड़कंप मचा हुआ है. बिहार में इसे लेकर ना सिर्फ अलर्ट जारी हुआ है बल्कि ये भी तय हो चुका है कि अस्पलतालों में मास्ट लगाना होगा. 

कोरोना का कहर अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि COVID-19 के नए वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है. ये पिछले वेरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक हो सकता है. हाल ही में केरल में कोरोना वायरस का JN.1 स्ट्रेन पाया गया है. भारत के केरल में कोविड-19 के नए वेरिएंट जेएन.1 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. भारत के साथ- साथ चीन और अमेरिका में भी इस वेरिएंट का संक्रमण मिला है. चिंता की बात ये है कि केरल में अभी कोविड-19 के 1,324 एक्टिव केस हैं. 78 साल की बुजुर्ग महिला के RT-PCR पॉजिटिव सैंपल में यह वैरिएंट मिला है.

 देश में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट जेएन-1 मिलने के बाद सरकारें हरकत में आ गई हैं. केंद्र की ओर से एडवाइजरी जारी होने के बाद बिहार सरकार ने राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के अस्पतालों को कोविड से निबटने के लिए आवश्यक तैयारी करने को कहा है. लोगों को डरने या घबराने की बजाय सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, सचिव सह राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने मंगलवार की देर शाम विभागीय अधिकारियों के साथ कोरोना से बचाव को लेकर की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा की. वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई समीक्षा बैठक में राज्य के सभी सिविल सर्जन, मेडिकल कॉलेजों के अधीक्षक और प्राचार्य शामिल हुए.बैठक के बाद स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि केरल सहित देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है। इसलिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है. ओपीडी में आने वाले संदिग्ध मरीजों का सैंपल लेकर कोविड की जांच कराई जाएगी.उन्होंने बताया कि बिहार में अभी हर रोज 3 हजार लोगों की कोविड जांच हो रही है. इसकी संख्या बढ़ाने और आरटीपीसीआर जांच करने को कहा गया, ताकि 25 से कम सीटी वैल्य.

अस्पतालों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। जो लोग खांसी, सर्दी और बुखार व अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से मास्क पहनने को कहा गया है.बिहार में मेडिकल कॉलेज से लेकर जिला एवं अनुमंडलीय अस्पतालों में 132 ऑक्सीजन प्लांट लगे हुए हैं। इन प्लांटों में 90 पूरी तरह ठीक हैं. बाकी में छोटी-छोटी खराबी है, जिसे अविलंब दुरुस्त करने को कहा गया है. ऑक्सीजन प्लांट की देखरेख अब समेकित रूप से की जाएगी. जनवरी में एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा