सब्जी के नीचे छिपाकर लाई जा रही थी विदेशी शराब, अररिया में 504 लीटर बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Bihar: बिहार के मौजूदा हालात को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधी कितने मास्टर माइंड हो गए हैं। जिसकाअंदाजा हाल में हुए गोपाल खेमका हत्या कांड से लगाया जा सकता है। एक तरफ बिहार में हत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, वहीं दूसरी तरफ बिहार में शराबबंदी के बाद भी तस्करी नहीं रुक रही है।
इस बीच ताजा मामला अररिया जिले से आ रहा है, जहां बरगाछी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिसमें पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से आ रही सब्जी लदी पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन में सब्जियों के बीच शराब छिपाकर ले जाई जा रही है। इसी आधार पर जब वाहन की तलाशी ली गई तो सब्जियों के नीचे छिपाकर रखी गई 56 कार्टन (करीब 504 लीटर) विदेशी शराब बरामद हुई।

इस मामले में पुलिस ने झारखंड से सिकंदर कुमार और सूरज साह नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि यह पूरा नेटवर्क एक संगठित गिरोह के जरिए संचालित हो रहा है। जिसका सरगना पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बैठा है।
सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि गिरोह के कई अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जल्द ही सिलीगुड़ी और अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह गिरोह बिहार के सीमावर्ती इलाकों में सब्जियों के परिवहन के जरिए शराब की तस्करी करता है। एसडीपीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस इस मामले में तस्करों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की भी गहन जांच कर रही है और आने वाले दिनों में बड़ी कार्रवाई की संभावना है।
आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ये कानून-व्यवस्था और तस्करी के नेटवर्क की गंभीरता को उजागर करते हैं। पुलिस की सख्त कार्रवाई से ही ऐसे नेटवर्क पर लगाम लग सकती है।