मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बैंक डकैती: 10 लाख रुपये लूट कर फरार हुए हथियारबंद अपराधी

Bihar, Mujaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर ज़िले में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है। सोमवार को दोपहर करीब 2:30 बजे, गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ गांव में स्थित एक ग्रामीण बैंक में 10 लाख रुपये की लूट हुई है। बैंक में घुसे तीन हथियारबंद अपराधियों ने पहले स्टाफ को बंधक बनाया और फिर उनसे मारपीट करते हुए कैश लेकर फरार हो गए।
कैसे हुआ वारदात को अंजाम?
वहां पर मौजूद लोगों और बैंककर्मियों के अनुसार, तीन युवक बाइक से बैंक पहुंचे। उनके पास हथियार थे और वे सीधे बैंक में घुस गए। अंदर पहुंचते ही उन्होंने स्टाफ को गन पॉइंट पर किया और कैश का पता पूछने लगे। जब स्टाफ ने जानकारी नहीं दी, तो बदमाशों ने थप्पड़ मारना शुरू कर दिया और डराने की कोशिश की।

इसके बाद अपराधियों ने बैंक का लॉकर खुलवाया और करीब 10 लाख रुपये लेकर मौके से फरार हो गए। इस पूरी घटना को महज कुछ मिनटों में अंजाम दिया गया है।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे है
इस घटना की सूचना मिलते ही गायघाट थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तुरंत इलाके की नाकेबंदी शुरू की और बैंक व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी।
इस घटना को लेकर गायघाट के थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह का कहना है कि अपराधी किस दिशा में भागे, इसका कुछ सुराग मिला है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि ये एक सुनियोजित लूट है। तीनों अपराधी हथियारों से लैस थे। हालांकि, पुलिस CCTV के माध्यम से अपराधियों को पहचानने की कोशिश कर रही है जिससे जल्द गिरफ्तारी हो।
बैंककर्मियों में दहशत
इस वारदात के बाद बैंक स्टाफ बेहद डरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने उन्हें मारते हुए धमकाया कि विरोध किया तो जान से मार देंगे। वहीं ग्रामीणों में आक्रोश है कि दिनदहाड़े बैंक में इस तरह की वारदात हो रही है और सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं।