Movie prime

भागलपुर: छत पर गिरी पतंग, पड़ोसी ने पांच लोगों को मारा चाकू, 2 की हालत गंभीर

 

बड़ी खबर बिहार के भागलपुर से सामने आ रही है. जहां पड़ोसी के छत पर पतंग गिरने के बाद विवाद में एक ही परिवार के पांच लोगों को चाकू मार दिया गया. घायलों में चार नाबालिग हैं. जिनका इलाज भागलपुर के जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटना बरारी थाना के सुर्खीकल काली मंदिर के पास की है.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह बच्चों के बीच पतंग उड़ाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई. शाम को दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले. बात बढ़ी तो एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया. घटना में घायल प्रदीप तांती का कहना है कि देर शाम जब वह काम कर घर वापस लौटा तो दूसरे पक्ष के लोग गाली- गलौज करने लगे.

प्रदीप तांती ने बताया कि पड़ोसी से सुबह पहले विवाद हुआ था. मेरे बच्चे की पतंग उसके छत पर चला गई थी. जिसके कारण कुणाल तांती और उसके परिवार के सदस्य झगड़ा करने लगे. उस समय मामला शांत हो गया. प्रदीप ने आरोप लगाया कि गुरुवार की सुबह से ही पड़ोसी और उसके तीनों बेटे हमला करने की ताक में थे. शाम के समय मैं घर के सामने खड़ा था। उसी समय पड़ोसी और उसके तीनों बेटे समेत अन्य परिजन ने हमला कर दिया. 

शोर सुनकर घर से मेरे भाई और बहन बचाने के लिए आए, लेकिन उन लोगों पर भी चाकू से हमला कर दिया. मेरे पीठ पर चाकू से वार किया। रोहित के सिर और और सोहित की आंख के पास चाकू से हमला किया गया है. बहन चंदा और छोटी के पीठ में चाकू मारा गया है. घटना के बाद सभी लोग वहां से भाग गए.

बरारी थानाध्यक्ष मो. कमाल ने बताया कि परिजन थाने पर आए थे. सभी जख्मी को इलाज के लिए मायागंज भेजा गया है. घटना के बारे में आवेदन नहीं आया है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.