बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, सीतामढ़ी में एक प्रोफेसर को मारी गोली

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए है. अपराधी बड़ी-बड़ी घटना को दिनदहाड़े अंजाम देखर निकल जाते है. ताजा मामला सीतामढ़ी से सामने आ रहा है. जहां अपराधियों ने एक कॉलेज में घुसकर एक प्रोफेसर को गोली मार दी है. हालांकि गोली लगने के बाद प्रोफेसर को तुरंत आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार प्रोफेसर रवि पाठक हर दिन की तरह मंगलवार को भी समय से राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज पहुंचे थे. वे कॉलेज में मौजूद थे, तभी वहां अपराधी वहां पहुंचे और उन्हें गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद आनन-फानन में रवि पाठक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी राम कृष्णा पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे हैं और घटना की जानकारी ले रहे हैं. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.