हाजीपुर: कोर्ट के मुंशी की गोली मारकर हत्या, बरसाई 5 गोलियां, बाइक पर बैठे शख्स ने भागकर बचाई जान

बिहार में लगातार अपराधियों के हौसलें बुलंद होते दिख रहे हैं. ताजा मामला हाजीपुर से सामने आया है. जहां वैशाली जिले में कोर्ट के मुंशी की बुधवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बाइक सवार दो अपराधियों ने पांच राउंड फायरिंग की। मुंशी को तीन गोलियां लगी. मृतक की पहचान पहाड़पुर गांव के रहने वाले राज मंगल राय के 25 साल के बेटे रंजन कुमार के रूप में हुई है. जो अपने घर से कोर्ट के लिए निकला था. उनके साथ उनका सहयोगी सुनील कुमार सिंह भी था. जो बाइक पर पीछे बैठा था. राज्य में बीते एक हफ्ते के भीतर ही ऐसी दूसरी वारदात है. 11 जनवरी को गोपालगंज में भी कोर्ट जा रहे मुंशी की रास्ते में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
बता दें कि घर से कोर्ट की दूरी करीब 28 किमी की है. जिसमें 20 किमी का सफर दोनों ने तय कर लिया था. 8 किमी और आगे जाना था. इसी दौरान रास्ते में अपराधियों ने हमला कर दिया. पीछे बैठे सुनील ने कूदकर अपनी जान बचाई. घटना हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 के तेलिया में सराय की है.

घटना की सूचना पर सराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद की है.
मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था. दो साल पहले उसकी शादी हुई थी. उसका एक साल का एक बेटा भी है. मृतक मुजफ्फरपुर लॉ कॉलेज में फाइनल सत्र का स्टूडेंट था और हाजीपुर सिविल कोर्ट में रहकर पांच साल से मुंशी का काम कर रहा था.
सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वे रंजन के साथ ही थे। बाइक पर उनके साथ बैठे थे. इसी दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग स्थित लाल कोठी लाइन होटल के पास बाइक सवार अपराधियों ने रंजन पर फायरिंग कर दी. हम पर फायरिंग करने वाले थे, पर हम भाग गए.