मुंगेर में अपराधियों के हौसले बुलंद, अर्घ्य देकर घर लौट रहे युवक को मारी गोली
बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए है. अपराधी बड़ी- बड़ी घटना को अंजाम देकर निकल जाते है. ताजा मामला मुंगेर से सामने आया है. जहां अपराधियों ने गंगा घाट से अर्घ्य दे लौट रहे युवक को सिर में गोली मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना मुंगेर जिला अंतर्गत सफियावाद ओपी क्षेत्र के पूरवारी टोला फरार की है. जहां के निवासी 22 वर्षीय मन्नू कुमार को अपराधियों ने उस वक्त गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जब वह गांव के ही गंगा घाट से अर्घ्य देकर वापस घर लौट रहा था. अपराधियों ने मन्नू के सिर में गोली मारी है। जिसे स्थानीय लागों के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसे बेहतर इलाज के लिय हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
परिजनों के अनुसार गांव के ही शिव उर्फ चुहुआ के द्वारा मन्नू के खेत में अपने घोड़े को चरा दिया जिसे ले मन्नू ने केस कर दिया और इस मामले में शिव जेल में बंद था उसके बाद दोनो के बीच समझौता हुआ और शिव को बेल मिला और कुछ दिन पहले ही वह बेल पर जेल से बाहर आया था और उसी के खुन्नस में आज उसने छठ के मौका का फायदा उठा अकेला पाकर उसे गोली मार दी. इस मामले में डीएसपी सदर ने बताया की छठ घाट से लौट रहे युवक को गोली लगने की सूचना आई और जिसने गोली मारी उसका भी नाम आ गया है. पुरानी रंजिश के वजह घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सघन छापेमारी कर रही है.