अब कुत्ते को लेकर लड़ रहे हैं लोजपा सांसद, अपराधी नहीं 'VIP डॉग' रेस्क्यू कर रही पुलिस

खगड़िया से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सांसद राजेश वर्मा का खोया हुआ विलायती नस्ल का पालतू कुत्ता आखिरकार दो दिन की तलाश के बाद मिल गया। कुत्ता उनके भागलपुर स्थित खरमनचक आवास से दो दिन पूर्व अचानक लापता हो गया था। जिसके बाद सांसद ने इशाकचक थाना पुलिस से इसकी जानकारी साझा की थी।
मोहल्ले में कुत्ते को लेकर हुआ विवाद
इस बीच इशाकचक थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में कुत्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि एक अज्ञात दिखने वाला विदेशी नस्ल का कुत्ता मोहल्ले में घूमता मिला, जिसे लेकर दो स्थानीय परिवारों के बीच उसे रखने को लेकर बहस हो रही थी।
दोनों पक्षों को न तो कुत्ते के असली मालिक का पता था और न ही वे इसके मूल स्थान के बारे में बता पा रहे थे। ऐसे में पुलिस ने कुत्ते की तस्वीर खींचकर सांसद राजेश वर्मा को भेजी, जिसके बाद उन्होंने पुष्टि की कि वही उनका लापता पालतू है।

पहचान के बाद विवाद समाप्त, पुलिस ने सौंपा सांसद परिवार को
कुत्ते की पहचान होते ही दोनों पक्षों के बीच चल रहा विवाद समाप्त हो गया और वे अपने-अपने घर लौट गए। पुलिस ने कुत्ते को थाने लाकर सुरक्षित रखा और सांसद के परिजनों को बुलाकर कुत्ते को सुपुर्द कर दिया। इस मामले में न तो किसी पर कोई प्राथमिकी दर्ज हुई और न ही कोई शिकायत रही। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि आम मामलों की तरह एक पालतू जानवर की तलाश को भी गंभीरता से लिया गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि नागरिकों की भावनाओं को प्रशासन द्वारा सम्मान दिया जा रहा है।