Movie prime

लखीसराय में खूनी वारदात को दिया गया अंजाम, एक ही परिवार के 6 लोगों को मारी गोली

 

बिहार के लखीसराय में खूनी वारदात को अंजाम दिया गया. एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भून दिया गया जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोगों को गंभीर हालत में बेगूसराय के सदर अस्पताल से पटना रेफर किया गया है. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया. जब पूरा परिवार छठ पूजा करके घर लौट रहा था. तभी परिवार पर हमला किया गया. 

A family returning from Chhath Puja was shot in Bihar 2 died on the spot 4  injured - छठ पूजा से लौट रहे परिवार को सनकी प्रेमी ने गोलियों से भूना, 3

लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने बताया कि  मामला एक तरफा प्यार का बताया जा रहा है. जिसमें आशीष चौधरी नाम का लड़का अपने ही घर के सामने रहने वाली लड़की से प्यार करता था, और उससे शादी करना चाहता था. लड़की का परिवार इसका विरोध कर रहा था. इसी से नाराज होकर उसने लड़की के परिवार वालों पर गोलीबारी की. कुछ दिन पहले भी इस परिवार से आशीष चौधरी का विवाद हुआ था.

एसपी ने बताया कि जिस लड़की से आरोपी आशीष चौधरी प्यार करता था वो अपने परिवार के साथ सोमवार सुबह छठ घाट से अर्ध्य देकर वापस अपने घर लौट रही थी. आरोपी आशीष ने जान से मारने की नीयत से पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमे 2 सगे भाइयों राजनंदन झा और चंदन कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. गोली लगने से लड़की भी गंभीर रूप से घायल हुई है. इनमें से 3 घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना को लेकर डीएम अमरेंद्र कुमार, एसपी पंकज कुमार, एसडीओ डॉक्टर निशांत मौके पर पहुंचे हैं.