30 फीट गहरे सूखे कुंए में मिला युवक का शव, बॉडी के ऊपर मिला स्कूटी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Patna: खबर पटना के दानापुर की है, जहां दो दिन से लापता मैनेजर अभिषेक वरुण का शव बरामद किया गया है। ये शव बेऊर इलाके में एक सूखे कुएं से मिला है। बताया जाता रहा है कि मृतक अभिषेक का शव करीब 30 फीट गहरे सूखे कुएं में पड़ा हुआ था। हैरानी की बात यह रही कि उनकी स्कूटी भी शव के ऊपर ही पड़ी मिली थी। कुएं से कुछ ही दूरी पर उनकी चप्पल भी पायी गई है।
वहीं, अभिषेक पटना के मलाही पकड़ी इलाके के रहने वाले थे। रविवार को वो अपने परिवार के साथ एक दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को पहले घर भेज दिया और खुद अपने दोस्त के साथ बाद में आने की बात कही। उसकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि रात करीब 11 बजे अभिषेक का फोन आया था, जिसमें उन्होंने कहा कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा और परिवार उनसे संपर्क नहीं कर पा रहा था। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह दुर्घटना है, आत्महत्या या किसी साजिश का हिस्सा। FSL और क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके से साक्ष्य जूता रहे हैं।
स्थानीय लोगों और परिवार के बयान के आधार पर पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।