Movie prime

बिहार में सीमेंट का पूरा रैक उड़ा ले गया ट्रैक्टर का ड्राइवर, चालाकी देख माथा पकड़ लेंगे

 

पटना की एक निजी कंपनी से सिमेंट का रैक चोरी होने का मामला सामने आया है. दरअसल, राजधानी पटना का NUVOCO INFRACEM का 16 WAGON का सीमेंट का रैक दिनांक 02.07.25 को रेकानी (भागलपुर) में लगा था. इसी क्रम में सीमेंट गोदाम भेजा जा रहा था. 

इसी क्रम में एक ट्रैक्टर जिसकी गाड़ी सं0 BRIOGC-2898 (225 Bag) (G.P. No. 497) है, उसके ड्राइवर के द्वारा गाड़ी को गोदाम के लिए लोड किया गया एवं गोदाम पर जाकर अपनी गाड़ी को कहीं बाहर रखकर ड्राइवर ने किसी दूसरे की गाड़ी में बैठ उसे चलाकर गोदाम में चला गया.

nleewsletter

ट्रैक्टर को अनलोड करने के बाद अपनी गाड़ी का G.P.NO 497 पे रिसिविंग ले लिया और कंपनी के गोदाम किपर को उलझा दिया. ड्राइवर ने अपनी गाड़ी का माल कंपनी के गोदाम में नहीं उतारा. वह माल समेत गाड़ी लेकर फरा हो गया. कंपनी के द्वारा उससे सम्पर्क करने की कोशीश की गई. लेकिन ड्राइवर से कोई संपर्क नहीं हो पाया। कंपनी के रेक हैण्डलर के द्वारा भी सम्पर्क किया गया, लेकिन उससे भी कोई सम्पर्क नहीं हो पाया. 

इसी क्रम में कंपनी के द्वारा भागलपुर के जगदीशपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. साथ ही साथ ड्राइवर एवं-गाड़ी मालिक पे उचित कार्यवाई करने का अनुरोध किया गया है. जगदीशपुर थाने के SHO अभय शंकर द्वारा जांच के उपरांत प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही गई है. 

गौरतलब है कि कई माल-गोदामों पर पिछले कुछ दशकों में इस तरह के सैकड़ों मामले संज्ञान में आए हैं. सभी माल गोदामों के रैक, रेलवे साइडिंग पर बिहार में लगा करते हैं, जहां से सीमेंट के रैक की चोरी आम बात होती जा रही है. इसका कारण रैक प्वाइंट पर अमूमन लोकल जो ट्रक, गाड़िया, ट्रैक्टर चला करते हैं उनके ड्राइवर या तो नाबालिग हुआ करते हैं या फिर बिना लाइसेंस गाड़िया चलाया करते हैं. 

यहां तक की ज्यादातर गाड़िया बिना कागजात रहती हैं. इस पर प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, लेबर्स जो काम किया करते हैं उनका कोई सत्यापन, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नहीं होती है. यही सब कारण है कि हमेशा व्यापारियों के माल चोरी और धोखाधड़ी होने की आशंका बनी रहती है.