शाहरुख खान की फिल्म डंकी की बंपर ओपनिंग, फैंस में दिखा केंज, विक्की ने किया कमाल, किंग खान रुला देंगे

शाहरुख खान की दो फिल्में पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाने के बाद इस साल की तीसरी फिल्म डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्मी जानकारों की माने तो फिल्म डंकी भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ी सकती है.
डंकी के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए फैंस दीवाने नजर आए. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म लोगों को पसंद आ रही है. मूवी के फर्स्ट रिव्यूज अच्छे हैं. फैंस का मानना है एक्टर की ये फिल्म भी सुपरहिट जाएगी .
बता दें कि पटना में थिएटर के बाहर लोगों ने जमकर नारे लगाए. शाहरुख खान की 'डंकी' 21 दिसंबर यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. प्रभास की 'सालार' भी शुक्रवार को रिलीज होगी. दोनों फिल्मों को लेकर बड़ा क्लैश हो सकता है. इस बार बॉक्स ऑफिस पर दो सुपरस्टार्स की कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

डंकी में किंग खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन इरानी लीड रोल में दिखेंगे . बता दें राजकुमार हिरानी की गिनती ऐसे निदेशकों में होती हैं, जो हमेशा ब्लॉकबस्टर फिल्में देते हैं. पीके,मुन्ना भाई एमबीबीएम, थ्री इडिएट्स जैसी फिल्में हिरानी ने दर्शकों को दी हैं,जो सिपर हिट साबित हुई. अब ऐसे में देखना होगा कि राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी इस बार क्या कमाल कर पाएगी.